बकरीद त्योहार पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु 47 मजिस्ट्रेटों की तैनाती

बकरीद त्योहार पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु 47 मजिस्ट्रेटों की तैनाती

 देवरिया । जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने ईदुज्जुहा (बकरीद) के अवसर पर जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जनपद के 47 संवेदनशील स्थलों पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती सुनिश्चित की है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि किसी भी नई परंपरा अथवा नए कुर्बानी स्थल की अनुमति किसी भी स्थिति में नहीं दी जाएगी।

          जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि नामित मजिस्ट्रेटगण पर्व के पूर्व संबंधित थाना प्रभारी के सहयोग से अपने-अपने तैनाती स्थल एवं ईदगाहों का भ्रमण कर लें तथा तैनाती स्थल के आसपास के क्षेत्रों पर भी सतर्क दृष्टि बनाए रखें। किसी भी आकस्मिक स्थिति में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), अथवा अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तर/दक्षिण), देवरिया से दूरभाष पर संपर्क कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त कर कार्रवाई करें।

          सभी उप जिला मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने तहसील क्षेत्रान्तर्गत स्थित सभी ईदगाहों का निरीक्षण करें। ईदगाह तक जाने वाले मार्गों की सफाई एवं अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई मुख्य पर्व से पूर्व कर ली जाए। साथ ही, पेयजल एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं जिला पंचायत राज विभाग, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों के सहयोग से समय से पूर्व सुनिश्चित कराई जाएं। आवश्यकता अनुसार तहसील कर्मियों की तैनाती भी कर ली जाए।

           पुलिस अधीक्षक देवरिया को इस संबंध में अवगत कराया गया है कि साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की आशंका वाले शरारती तत्वों व अराजक व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त, सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे नामित मजिस्ट्रेटों से समन्वय स्थापित कर संवेदनशील स्थलों का संयुक्त भ्रमण कराएं तथा आवश्यकतानुसार पुलिस बल एवं उप निरीक्षक की तैनाती सुनिश्चित करें।