देवरिया रोडवेज परिसर को मिलेगा टीन शेड, यात्रियों को धूप-बारिश से राहत
देवरिया। जनपद मुख्यालय पर स्थित रोडवेज परिसर में यात्रा के दौरान धूप और बारिश से परेशान यात्रियों को कुछ राहत मिलने वाली है। जिसके लिए देवरिया सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने रोडवेज परिसर में 34 लाख रुपये की लागत से बनने वाले टीन शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने बताया कि लंबे समय से यात्री खुले आसमान के नीचे बसों का इंतजार करने को मजबूर थे। यह टीन शेड उनके लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगा। गर्मी, तेज धूप और बारिश के समय यह शेड उन्हें सुरक्षा देगा। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार प्रयास जारी हैं।
क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह ने जानकारी दी कि शासन स्तर से इस निर्माण को स्वीकृति मिली है। रोडवेज परिसर से प्रतिदिन करीब 30 से 35 हजार यात्री विभिन्न स्थानों के लिए सफर करते हैं। यात्रियों की संख्या और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक मुकेश कुमार, बीपीएन सिंह, वरिष्ठ केंद्र प्रभारी राकेश तिवारी, विवेक द्विवेदी के अलावा भाजपा नेता राजेश मिश्र, श्रीनिवास मिश्र, दिवाकर मिश्र और अविकेश पांडेय भी मौजूद रहे।
