देवरिया के चर्चित प्रबंधक हत्याकांड का हुआ खुलासा

देवरिया के चर्चित प्रबंधक हत्याकांड का हुआ खुलासा

  प्रबंधक हत्याकांड का खुलासा, सौतेले बेटे ने 50 हजार में सुपारी देकर कराई पिता की हत्या

देवरिया।जनपद के थाना रुद्रपुर क्षेत्र में हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने सफल अनावरण कर दिया। यह सफलता रुद्रपुर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है, जबकि तीन अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश तेज़ी से जारी है।

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा गंभीर अपराधों की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत इस जघन्य हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविन्द कुमार वर्मा व क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर हरिराम यादव के निर्देशन में गठित टीम ने 28 जून की रात फतेहपुर गांव में हुई हत्या के मामले में मृतक के सौतेले बेटे मृत्युंजय पाल और उसके साथी अमन निषाद को गिरफ्तार किया।

पुलिस टीम की एस एम सी ग्रुप के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी मृत्युंजय पाल ने संपत्ति और जमीन के बंटवारे को लेकर अपने सौतेले पिता धनंजय पाल की हत्या की साजिश रची। उसने 50,000 रुपये की सुपारी देकर धारदार हथियार (कुल्हाड़ी) से पिता की हत्या करवाई। वारदात के बाद उसने हत्यारों को 2,000 व 13,000 रुपये 'फोनपे' के जरिए दिए और शेष रकम बाद में देने का वादा किया।

 यह पूरा घटना बीते 28 जून 2025 का हैं जहां थाना रुद्रपुर के ग्राम फतेहपुर स्थित डी.डी.एम. पब्लिक स्कूल के बरामदे में धनंजय पाल का शव मिला था। मृतक की पत्नी की तहरीर पर थाना रुद्रपुर में अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। घटना स्थल का निरीक्षण स्वयं एसपी देवरिया ने अन्य अधिकारियों और फॉरेंसिक टीम के साथ किया था।

 वही इस इस मामले में अन्य तीन और आरोपी फरार हैं जिसमे कमरुद्दीन उर्फ तालीवान, अभिषेक उर्फ भोलू  और राहुल शामिल हैं, यह तीनों आरोपी थाना सुरौली क्षेत्र के पटखौली गांव के निवासी हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।