देवरिया में रंग फेंकने को लेकर हुआ विवाद, चाकूबाजी में एक की मौत 

देवरिया में रंग फेंकने को लेकर हुआ विवाद, चाकूबाजी में एक की मौत 

देवरिया। जनपद के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में होली के अवसर पर रंग फेंकने के विवाद में चाकूबाजी की घटना में युवक की निर्मम हत्या हो गई। जिसके बाद रंग भरी होली की खुशियां मातम में बदल गई। मिली जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नम्बर एक भीमपुर में शुक्रवार की शाम रंग फेंकने के आपसी विवाद में चाकूबाजी की घटना हो गई। जिसमे सनोज यादव (35) पुत्र जुगुल किशोर यादव को चाकू लगने से वह गंभार रूप से घायल हो गया। जहां स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उसे एंबुलेंस से महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवारजनों की होली की खुशियां मातम में बदल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।

देवरिया जिले के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने जारी बयान में बताया कि ये घटना ग्राम भीमपुर थाना कोतवाली का है । जहां देर शाम को 112 पर सूचना मिली की सनोज यादव जिनकी उम्र लगभग 35 वर्ष है । उनको एक अभियुक्त रामभवन विश्वकर्मा ने चाकू से वार कर घायल कर दिया है। जिससे कि उनकी हालत गंभीर है। जहां तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेन्स आयी उनको मेडिकल कालेज में ले जाया गया जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया । 

इस सम्बन्ध में तहरीर मिली है और मुकदमा दर्ज किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमने स्वयं फारेसिंक टीम और डाग स्क्वायड के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया है ।

नामजद अभियुक्त रामभवन विश्वकर्मा जो मौके से फरार है उसकी की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गयी है। शव को अभी मॉर्चरी में दाखिल कर दिया गया है । नियमानुसार पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही करायी जायेगी । इसके साथ ही अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।