दूध बेचने वाले युवक को बदमाशों ने मारी गोली

दूध बेचने वाले युवक को बदमाशों ने मारी गोली

 दूध बेचने वाले युवक को बदमाशों ने मारी गोली

 देवरिया। जिले में बरहज थाना अंतर्गत एक युवक दूध बेचने के लिए साइकिल से जा रहा था कि रास्ते में मोटर साइकिल सवार ने गोली मार दी । बताया जा रहा है कि रामजानकी मार्ग स्थित बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम नौका टोला बगीचे के निकट देर शाम बाइक सवार बदमाश ने दूध बेचने जा रहे युवक को गोली मार कर फरार हो गए। गोली उसके कान के निकट सिर में लगी है। जहां घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज पहुंचाया गया। हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया। बता दें कि बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम विशुनपुर देवार निवासी सुरेंद्र यादव (30) राम अवतार यादव नगर के पचौहा बाइपास के निकट मकान बनवाकर रहता है। वह दूध बेचता है। इसके लिए हर रोज गांव जाता है। शनिवार को वह साइकिल से परसिया कुर्ह में नाव पकड़ने जा रहा था।

अभी वह बेलडॉड़ स्थित होटल के निकट पहुंचा था कि पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उसके ऊपर गोली चला दी। पीड़ित ने बताया कि गोली लगने बाद वह साइकिल से तेजी से भागते हुए कपरवार की तरफ भागा। सिर में गोली लगते ही सुरेंद्र नीचे गिर गया। इसके बाद बदमाश फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। घटनास्थल से पुलिस को पिस्तौल की लोडेड मैग्जीन मिली है। और कुछ जिन्दा कारतूस बरामद किया है । पीड़ित भाई ने बताया कि राहुल सिंह ने अपने भाई विनायक सिंह को मारने के लिए कहा और वह दौड़ाने लगा और गोली मार फायर कर दी। जिससे सिर में गोली लगी है पीड़ित के भाई का आरोप है कि दोनों गौ तस्करी करते थे सूचना देने पर हम लोगों से खार खाए हुए थे और रास्ते में जाते हुए हमारे भाई को गोली मार दी। वहीं इस सम्बन्ध में पुलिस जांच में जुटी हुई है।