बघौचघाट थाना पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बघौचघाट थाना पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार

देवरिया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दीपेंद्र नाथ चौधरी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली देवरिया पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट के वांछित 25000 रूपये का इनामिया अभियुक्त रविन्द्र यादव पुत्र नघूनी यादव साकिन सुन्दरपुर थाना बधौचघाट जनपद देवरिया को बघौचघाट पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पकहाँ विहार बार्डर से गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद से पुलिस द्वारा नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार अस्थाना थाना बधौचघाट, का0 गुड्‌डू कुमार थाना बघौचघाट, का0 अकलेश कुमार थाना बघौचघाट आदि रहे।