आई टी आई अभ्यर्थियों का प्लेसमेंट 15 फरवरी को
आई टी आई अभ्यर्थियों का प्लेसमेंट 15 फरवरी को
देवरिया ।राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गौरी बाजार के प्रधानाचार्य नीलेश मिश्रा ने जानकारी दी है कि ASHOK LEYLAND, RUDRAPUR द्वारा प्लेसमेंट कार्यक्रम का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, देवरिया में किया जाएगा। यह कार्यक्रम 15 फरवरी 2025 को प्रातः 10:00 बजे से आरंभ होगा।
उम्मीदवारों के लिए आवश्यक योग्यता यह है कि वे 10वीं, 12वीं उत्तीर्ण अथवा आईटीआई पास हों और किसी भी व्यवसाय से आईटीआई उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक खाता पासबुक की छायाप्रति, हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र, आईटीआई प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो) एवं पासपोर्ट साइज के 05 फोटोग्राफ शामिल हैं।
सभी योग्य अभ्यर्थी समय पर उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाएं। अधिक जानकारी के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गौरी बाजार से संपर्क करें।
