देवरिया में यूपी बोर्ड परीक्षा हुई आज से प्रारम्भ
देवरिया। जनपद में यूपी बोर्ड परीक्षा आज प्रारम्भ हो गया है। पहले दिन सुबह की पाली में हिंदी की परीक्षा है।जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कुल 179 केंद्रों बनाए गए है। जिसको 26 सेक्टर में विभाजित किया गया है।
इसके लिए कुल 26 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। हर सेक्टर मजिस्ट्रेट के जिम्मे आठ से 10 या इससे अधिक विद्यालय दिए गए हैं। जो खुद भ्रमण करने के अलावा यह सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट के जरिए परीक्षा के दौरान इन केंद्रों के मौजूदा हालात की सूचना लेंगे।
आपको बता दे कि बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित होगी । बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के तहत जिला प्रशासन की अनुमति के बाद जनपद स्तर पर मानीटरिंग करने के लिए अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। सभी सेक्टरों की निगरानी के लिए तीन सुपर जोनल, छह जोनल, 26 सेक्टर मजिस्ट्रेट, हर केंद्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारी दी गई है।
देवरिया जिले में वर्ष 2024 में 129175 परीक्षार्थी बैठे थे लेकिन पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 126159 परीक्षार्थी समलित हो रहे हैं जो पिछले वर्ष की अपेक्षा 3016 परीक्षार्थी कम इस बार परीक्षा में समलित हो रहे हैं।
इस संबंध में एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर सख्त निगरानी व्यवस्था रहेगी। हर केंद्रों की गतिविधि को जिला स्तर पर गठित कंट्रोल रुम से ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। इसके अलावा केंद्रों के लिए तीन सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित कर दिए गए हैं। समस्त नामित मजिस्ट्रेट अपने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा अवधि में सघन निरीक्षण करते हुए नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराने में सजग और क्रियाशील रहेंगे।
