जिलाधिकारी ने राजकीय आईटीआई देवरिया में ट्रेनिंग सेंटर का किया निरीक्षण
देवरिया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) देवरिया में स्थापित प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र में उपलब्ध उपकरणों की स्थिति की समीक्षा की और छात्रों से संवाद कर उनकी पढ़ाई एवं प्रशिक्षण की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छात्रों को मनोयोग से अध्ययन करने एवं प्रशिक्षण का अधिकतम लाभ उठाने की सलाह दी। उन्होंने संस्थान में संचालित विभिन्न ट्रेडों, शिक्षकों की उपलब्धता तथा प्रशिक्षण की गुणवत्ता की विस्तार से समीक्षा की।
प्रशिक्षण को और प्रभावी बनाने के लिए प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई, देवरिया शोभनाथ को आवश्यक संसाधनों की मांग हेतु जिलाधिकारी स्तर से पत्र भेजने के निर्देश दिए, ताकि संस्थान में प्रशिक्षण सुचारू रूप से संचालित हो और छात्रों को बेहतर शिक्षा एवं तकनीकी ज्ञान प्राप्त हो सके।
