ग्राम प्रधानी चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने किया एरिया डोमिनेशन

 ग्राम प्रधानी चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने किया एरिया डोमिनेशन

 ग्राम प्रधानी चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने किया एरिया डोमिनेशन

देवरिया। जनपद में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ग्राम प्रधानी चुनाव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में विभिन्न थाना क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया। यह अभियान सुरक्षा व्यवस्था का आकलन करने और मतदाताओं में विश्वास बहाल करने के लिए संचालित किया।

इस क्रम में थाना रामपुर कारखाना क्षेत्र के ग्राम सहबाजपुर में आगामी दिनांक 19 फरवरी 2025 को होने वाले ग्राम प्रधानी चुनाव के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी ने थाना प्रभारी रामपुर कारखाना निरीक्षक जितेन्द्र सिंह रामपुर कारखाना मय पुलिस फोर्स के साथ आगामी प्रधानी चुनाव के मद्देनजर एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया।

 संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त की गई और आमजन से संवाद कर शांतिपूर्ण मतदान हेतु अपील की गई। इसी क्रम में थाना बघौचघाट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मेदिपत्ति में भी आगामी प्रधानी चुनाव को ध्यान में रखते हुए क्षेत्राधिकारी नगर श्री संजय कुमार रेड्डी द्वारा थाना प्रभारी बघौचघाट श्री प्रदीप कुमार अस्थाना मय पुलिस फोर्स के साथ एरिया डोमिनेशन किया गया।

इस दौरान प्रमुख मार्गों, सार्वजनिक स्थलों और मतदान केंद्रों के आसपास सघन गश्त की गई। ग्रामीणों को निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

 इसी क्रम में थाना बनकटा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सोहनपुर में प्रस्तावित ग्राम प्रधान पद के उपचुनाव के दृष्टिगत एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया। प्रशासन द्वारा तीन विद्यालयों में कुल 09 मतदान बूथ बनाए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों का पुलिस टीम द्वारा भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

 पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या आचार संहिता के उल्लंघन पर त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे बिना किसी भय के निष्पक्ष मतदान करें और यदि कहीं कोई संदिग्ध गतिविधि देखें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।