संदिग्ध परिस्थित में फंदे पर लटका मिला युवक का शव

संदिग्ध परिस्थित में फंदे पर लटका मिला युवक का शव

देवरिया। जनपद के सलेमपुर कोतवाली अंतर्गत रामपुर बुजुर्ग निवासी युवक (35) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जो किराए की मकान लेकर पत्नी व दो बच्चों के साथ रहता था। वहीं परिजन प्रताड़ित करने पर आत्म हत्या करने की आशंका जता रहे हैं।

क्षेत्र के ग्राम रामपुर बुजुर्ग निवासी अजीत कुमार गोंड पुत्र अशोक गोंड अपने परिवार के साथ सलेमपुर के सलाहाबाद में किराए की मकान में रहते थे और नगर के संस्कृत पाठशाला के पास मोबाइल से जुड़ा कारोबार कर अपना जीवन यापन करते थे। इन्होंने डेढ़ साल पूर्व सलाहाबाद में ही जमीन खरीद रखी थी। परिजनों का आरोप है कि जमीन विक्रेता द्वारा खारिज दाखिल के बाद भी आए दिन जमीन कब्जा देने के नाम पर अजीत से पैसे की मांग करते थे। अजीत लाखों रुपया जमीन विक्रेता को दे चुका था, फिर भी जमीन विक्रेता आए दिन पैसे की मांग करते रहते थे। जिससे तंग आकर अजीत ने आत्महत्या का कदम उठाया ।

 

परिजनों का कहना है कि शुक्रवार सुबह बाजार गए और बाजार से वापस अपने निवास स्थान आए और कमरे में सोने की बात कह कमरे में चले गए। कुछ देर बाद जब पत्नी उनको बुलाने गई तो देखा कि अजीत फंदे पर लटक रहे है। आनन फानन में पड़ोसियों के साथ अजीत को फंदे से उतार कर सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर आकांक्षा गुप्ता ने इनको देखने के बाद मृत घोषित कर दिया।

 वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद शव को अंत्यपरीक्षण के लिए देवरिया भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार अजीत की शादी करीब 10 वर्ष पूर्व रानी से शादी हुई थी जिससे एक पुत्र अयान (5) और एक पुत्री आयुषी (6) है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। रोना बिलखना शुरू कर दिया। अचानक घटी इस घटना से पत्नी रानी देवी, मां निर्मला देवी का रोते रोते बुरा हाल है।