रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर एबीवीपी ने मनाया स्त्री शक्ति दिवस
गोण्डा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद परसपुर नगर इकाई द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर बुधवार को कस्बा परसपुर स्थित तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज में स्त्री शक्ति दिवस के रूप में संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया।
संगोष्ठी में छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई के साहस, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रप्रेम से प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया। परिषद द्वारा छात्राओं को समाज में सक्रिय भूमिका निभाने तथा शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया। आदर्श तिवारी 'आजाद' ने छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई के संघर्षपूर्ण जीवन और परिषद की छात्र हितकारी गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया।
वहीं डॉ. अनुपम सिंह ने छात्राओं को समय के सदुपयोग, आत्मअनुशासन और महापुरुषों के प्रेरणादायक विचारों को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में विभाग संयोजक आदर्श तिवारी 'आजाद', इकाई उपाध्यक्ष डॉ. अनुपम सिंह, नगर इकाई मंत्री शिवम मिश्रा, आयाम प्रमुख डॉ. संध्या सिंह, परिषद कार्यकर्ता अभिनंदन कुमार तथा विद्यालय की सभी छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज के शिक्षक एवं इकाई उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार मिश्रा ने आभार व्यक्त किया।
