भारत के नए उप राष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने ली भारत के 15 वें उपराष्ट्रपति के रूप में पद की शपथ 

भारत के नए उप राष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने ली भारत के 15 वें उपराष्ट्रपति के रूप में पद की शपथ 

भारत के नए उप राष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने ली भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में पद की शपथ 

 नई दिल्ली। देश के वरिष्ठ राजनेता और जनसेवक सी.पी. राधाकृष्णन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेकर 15 वे उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभाला। उनके शपथग्रहण के साथ ही देशभर से उन्हें सभी माध्यमों से बधाईयों का तांता लगा रहा।

नए उपराष्ट्रपति को शुभकामनाएं देते हुए विभिन्न नेताओं, सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने उनके नेतृत्व में लोकतंत्र की गरिमा, संवाद की संस्कृति और राष्ट्रहित के संकल्प को और सशक्त होने की उम्मीद जताई है।

सी. पी. राधाकृष्णन के दीर्घ राजनीतिक अनुभव, सादगीपूर्ण जीवनशैली और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को देखते हुए आमजन का मानना है कि उनके मार्गदर्शन में भारत की लोकतांत्रिक परंपराएं और भी सुदृढ़ होंगी तथा देश की गौरवशाली यात्रा नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी।

शपथ ग्रहण समारोह में देश राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रीगण के साथ ही विभिन्न राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देशभर में विभिन्न माध्यमों से देखा गया।