पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की कर दी हत्या, शव को ट्रॉली बैग में भरकर खेत में फेंका 

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की कर दी हत्या, शव को ट्रॉली बैग में भरकर खेत में फेंका 

देवरिया। उत्तर प्रदेश के मेरठ कांड की गूंज अभी थमी नहीं थी कि देवरिया जिले से भी रूह कंपा देने वाली एक बड़ी वारदात सामने आयी है जहां जनपद के मइल थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने प्रेमी भांजे के साथ मिलकर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी और हत्या के बाद शव को छुपाने के लिए ट्रॉली बैग का इस्तेमाल किया । जो एक खौफनाक कत्ल का गवाह बन गया शव को दोनों ने मइल थाना क्षेत्र के भटौली गांव से तरकुलवा थाना क्षेत्र के पडरी पटखौली गांव के पास बोलोरो में रख कर लगभग 60 किलोमीटर दूर गेहूं के खेत में फेंक कर फरार हो गए। ये घटना इसलिए किया गया की पुलिस को गुमराह किया जा सके लेकिन शक की सूई जैसे ही घूमी पुलिस हरकत में आ गई और आरोपियों तक महज कुछ घण्टों में ही पहुच गयी। इस समय देवरिया जिले का नाम एक बार फिर बड़े चर्चा में नजर आ रहा है ।

आपको बता दें कि मइल थाना क्षेत्र के भटौली गांव के रहने वाले नौशाद दुबई में रहकर कामकाज करते थे कुछ दिन पहले ही अपने गांव आए थे इनकी पत्नी रजिया गांव में अपने एक मासूम बच्ची के साथ अकेले ही रहती थीं रजिया गांव के रहने वाला रुमान जो मृतक नौशाद का भांजा है उसी से रजिया का काफी दिनों प्रेम प्रसंग चलता था मृतक नौशाद जब अपने घर लौटा तो दोनों प्रेमियों मैं रोड़ा बनने लगा जहां रजिया और उसके प्रेमी रूमान ने इस घटना को अंजाम दिया।

 जनपदीय पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अज्ञात ट्रॉली बैग में मिले शव की पहचान करते हुए हत्या की घटना का अनावरण कर एक अभियुक्ता को गिरफ्तार कर लिया साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल भी बरामद कर लिया है।

बता दें कि दिनांक 20.04.2025 को जनपद देवरिया के थाना तरकुलवा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पकड़ी छापर पठखौली में एक ट्राली बैग में एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 35 वर्ष का शव मिलने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर द्वारा फॉरेंसिक टीम, डाग स्क्वायड, सर्विलांस टीम के साथ पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया था। पुलिस टीम द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही करते हुए शव की शिनाख्त नौशाद पुत्र अली अहमद निवासी भटौली थाना मईल जनपद देवरिया के रुप में की। 

जहां मृतक नौशाद के भाई की पत्नी नगमा खातून पत्नी दिलसाद अहमद निवासिनी भटौली थाना मईल जनपद देवरिया के द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर थाना मईल में अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

विवेचना के क्रम में पुलिस टीम द्वारा मृतक की पत्नी रजिया सुल्तान उर्फ शिबा से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि मेरे गांव के रहने वाले मेरे भांजे रोमान पुत्र एहसान के साथ प्रेम प्रसंग था जिसके बारे में नौशाद को पता चल गया था। इसलिए रोमान व उसके मित्र हिमांशु पुत्र सत्यप्रकाश निवासी ग्राम विशौली माफी थाना मईल जनपद देवरिया के साथ मिलकर योजना बनाकर दिनांक 19/20.04.2025 की रात्रि में नौशाद को चापट, कुल्हाड़ी व मूसर से उसके सर पर वारकर उसकी हत्या कर दी गयी और उसके शव को बेड शीट में लपेटकर ट्राली बैग में रखकर रोमान व हिमांशु द्वारा थाना तरकुलवा के सिवान में फेंक दिया गया ।

पुलिस अधीक्षक ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि पुलिस टीम द्वारा अभियुक्ता रजिया सुल्तान उर्फ शिबा को हिरासत में लेकर उसकी निशानदेही से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल कुल्हाड़ी, मूसर व स्टील का चापट तथा खून लगा हुआ था एक और ट्राली बैग व नौशाद का मोबाइल फोन बरामद कर नियमानुसार कार्यावाही की जा रही है । अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं शीघ्र ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी ।

इस हत्या कांड में फरार चल रहे रोमान पुत्र एहसान निवासी भटौली थाना मईल जनपद देवरिया, हिमांशु पुत्र सत्यप्रकाश निवासी ग्राम विशौली माफी थाना मईल जनपद देवरिया की पुलिस तलाश कर रही जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में आने की उम्मीद है।

आपको बता दे कि फरार चल रहे अभियुक्त रोमान का आपराधिक इतिहास रहा है जिसमे उसके ऊपर 85/2020 धारा 147, 148, 149, 153-B, 188, 269, 307, 308, 323, 325, 336, 352, 395, 412, 427, 452, 504, 505(2), 506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना मईल जनपद देवरिया में दर्ज है।

गिरफ्तार करने वाले टीम में थानाध्यक्ष कंचन राय थाना मईल जनपद देवरिया, उ0नि0 महेन्द्र यादव, उ0नि0 अरविन्द कुमार, उ0नि0 राम सिंह, का0 ईश्वर चन्द, का0 आशुतोष पाठक, का0 कमलेश, म0का0 अनीता सिंह आदि रहे।