देवरिया में भारत सरकार की टीम ने कालाजार के अभिलेखों को देखा

देवरिया में भारत सरकार की टीम ने कालाजार के अभिलेखों को देखा

देवरिया। कालाजार उन्मूलन को लेकर भारत सरकार की दो सदस्सीय टीम के डॉ रजत रंजन और डॉ मोबेसीर ने गुरुवार को जिला मलेरिया कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटा में कालाजार से बचाव, इलाज से सम्बंधित जिला और ब्लॉक स्तर के अभिलेखों को देखा। टीम ने एक-एक दस्तावजों का बारीकीयों से देखा और अवलोकन किया। 

टीम सबसे पहले जिला मलेरिया कार्यालय पहुंची और जिला मलेरिया अधिकारी सीपी मिश्रा से जिला स्तरीय दस्तावेजों की जानकारी लिया। कालाजार प्रभावित गांवों और मरीज़ो के बारे में जानकारी ली। इसके बाद टीम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटा पहुंची और कालाजार इलाज, उपाय, मरीज़ो की संख्या और उनके स्वास्थ्य को लेकर किस स्तर से उपाय किये जा रहे है।

 कालाजार से पीड़ित मरीजों की सूची भी देखी और पूछा कि कालाजार पीड़ित मरीज़ो को आशाओ के द्वारा किस तरह देखभाल किया जाता है। इसके बाद टीम सीएमओ कार्यालय पहुंची और सीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता से कालाजार से सम्बंधित तैयार दस्तावेजों के बारे में अवगत कराया।

इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ ओपी भार्गव, सहायक मलेरिया अधिकारी हस्मतुल्ला खान, बीपीएम सुबोध, डब्ल्यूएचओ, सीफार, पाथ संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे ।