देवरिया में दुकानदार ने मांगे पैसे तो बदमाश ने मारी गोली, हालत गंभीर गोरखपुर रेफर

देवरिया में दुकानदार ने मांगे पैसे तो बदमाश ने मारी गोली, हालत गंभीर गोरखपुर रेफर

दुकानदार ने मांगे पैसे तो बदमाश ने मारी गोली, हालत गंभीर

देवरिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के चटनी गढ़ाई इलाके में बुधवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब एक दुकानदार को पैसे मांगने पर बदमाश ने गोली मार दी। बताया जा रहा है कि गोली दुकानदार के हाथ को छेदते हुए पेट में जा घुसी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

घायल युवक की पहचान राहुल चौरसिया के रूप में हुई है, जो ‘मोबाइल का दुकान दुकान चलाता है। परिजनों के अनुसार, आरोपी युवक दुकान पर आया और अपनी मोबाइल की रिपेयरिंग कराई। जब दुकानदार राहुल ने पैसे मांगे तो आरोपी भड़क गया और पिस्टल तानते हुए बोला— “तुम्हारी ये हिम्मत कैसे हुई मुझसे पैसे मांगने की?” इतना कहकर उसने राहुल पर गोली चला दी।

गोली चलते ही मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल राहुल को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।

सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की बात कही है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

वहीं, जब मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों से मीडिया ने घायल दुकानदार की स्थिति के बारे में जानकारी मांगी, तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुरुआती जांच में मामला पुराने लेनदेन या व्यक्तिगत रंजिश से जुड़ा हो सकता है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश मे जगह जगह छापेमारी कर रही है।