देवरिया जिले के थाना रामपुर कारखाना पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
देवरिया। जनपद के थाना रामपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बलुअही उर्फ मुण्डेरा में बीते 10 मार्च को दीनबन्धु सिंह पुत्र शत्रुधन सिंह निवासी मुण्डेरा उर्फ बलुअही थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया आदि द्वारा आपसी कहा-सुनी के दौरान रामू यादव पुत्र रामअशीष यादव निवासी नौतन हथियागढ़ बैजू टोला थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया को लाठी डण्डे आदि से मारने पीटने के संबंध में रामू यादव उपरोक्त द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना रामपुर कारखाना में अभियोग दीनबन्धु सिंह पुत्र शत्रुधन सिंह निवासी मुण्डेरा उर्फ बलुअही थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया सहित कुल 05 अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही थी।
विवेचना के क्रम में मेडिकल रिपोर्ट व चिकित्सक के बयान आदि के आधार पर मुकदमा में बढ़ोतरी की गयी ।
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना रामपुर कारखाना पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त दीनबन्धु सिंह उपरोक्त को मुखबिर की सूचना पर ग्राम जुड़ावन तिराहा के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के लिए न्यायालय देवरिया भेजा गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 घनश्याम सिंह यादव थाना रामपुर कारखाना जिला देवरिया, हे0का0 कविन्द्रेश यादव थाना रामपुर कारखाना, का0 सुशील कुमार यादव थाना रामपुर कारखाना आदि रहे।
