देवरिया में समाजवादी नेता डाo राममनोहर लोहिया कि जयंती डुमरी चौराहा पर प्रतिमा के सामने मनाने का निर्णय
देवरिया । समाजवादी लोहिया वाहिनी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्त्ताओ की मासिक बैठक संगठन के जिलाध्यक्ष दिव्यांश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी कार्यालय बांस देवरिया में आहूत की गई। बैठक में समाजवादी नेता डाo राममनोहर लोहिया कि जयंती 23 मार्च को रामपुर कारखाना डुमरी चौराहा पर उनके प्रतिमा के सामने मनाने का निर्णय लिया गया । वहीं समाजवादी लोहिया वाहिनी के संगठन को बूथ स्तर तक ले जाने तथा मतदाता सूची को ठीक करने का संकल्प पारित किया गया। नौजवानो ने 2027 में समाजवादी सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत से काम करने का वादा भी किया। इस दौरान मनोनीत पदाधिकारियों को माला पहनाकर सम्मानित भी किया गया।
संगठन प्रभारी समाजवादी लोहिया वाहिनी देवरिया सपा के विशेष आमंत्रित सदस्य ह्रदय नारायण जायसवाल ने कहा कि समाजवादी विचारों के संरक्षक डाo लोहिया ने सामाजिक विषमता और गैर बराबरी को खत्म करना ही लक्ष्य माना इसके लिए लोहिया वाहिनी सनद है। समता स्थापित करना ही हमारा लक्ष्य है। हर तरह का भेदभाव, असमानता, गैर बराबरी समाप्त हो सामाजिक न्याय सबको न्याय मिले इसके लिए समाजवादी विचारों के सरकार कि जरूरत है।
बैठक को संबोधित करते हुए सलोवा जिलाध्यक्ष दिव्यांश श्रीवास्तव संगठन के कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों का अभिवादन करते हुए कहा कि आप सभी से अपील है कि हमारे नेता ने जो हम सभी नौजवानो से उम्मीद लगायी है,हम सभी मिलकर उसे पूरा करेंगे। भाजपा सरकार में महंगाई व बेरोजगारी से जनता त्रस्त है। मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए रोटी दाल जुटाना भी मुश्किल हो रहा है।
दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कीमतों के बढ़ने से रसोई का बजट बिगड़ गया है। पूँजीपतियों की भाजपा सरकार हर चीज महंगी कर गरीब और मध्यम वर्ग की गाढी कमाई को लूट रही है। भाजपा सरकार में बेरोजगार नौजवानों की शुधि लेने वाला कोई नहीं है। रोजगार, व नौकरी नहीं मिलने से युवा आत्महत्या करने को मजबूर है। सभी कार्यकर्त्ता पीडीए चर्चा कार्यक्रम को अपने अपने गांव व बूथ पर चौपाल लगाकर भाजपा सरकार की जनविरोधी, किसान विरोधी, पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक विरोधी, आरक्षण विरोधी नीतियों को उजागर करने एवं समाजवादी विचारधारा, कार्यों एवं नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिये जन संवाद कार्यक्रम समाजवादी लोहिया वाहिनी करेंगी। 2027 में श्री अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिये "लोहिया वाहिनी करे संवाद, आएगा फिर से समाजवाद" नारे के साथ गांव गांव जाकर पीडीए वर्ग एवं अगड़े गरीब लोगो को जोड़ने का अभियान चलाएगी।
बैठक में मुख्य रूप से गिरीश जायसवाल, सोनू पटेल, काका चौधरी, विकास यादव, भोलू मिश्रा, बृजेश मिश्र, सुहेल अंसारी, मुकेश कुमार, हरिशंकर यादव,अरविन्द यादव,विशाल यादव, रेयाज अहमद, अनीश चौहान, अरबाज, नवनाथ, अशोक चौहान, आदित्य श्रीवास्तव, नरेंद्र यादव, रणजीत कुशवाहा, डब्लू प्रसाद, संजय यादव, मुखलाल राजभर, मुशरर्फ, नन्द लाल प्रसाद, विनीत गोड़, अजय गुप्ता, अफजल अंसारी, क्यामुद्दीन, अखिलेश यादव, मुकेश राजभर, विशाल सिंह, आलीम अंसारी,धीरज यादव, अभय सिंह आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव लोहिया वाहिनी सोनू प्रकाश ने किया।
