ग्लोबल मार्क स्कूल एवं दी आई स्कूल में वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ मां सरस्वती की हुई पूजा अर्चना

ग्लोबल मार्क स्कूल एवं दी आई स्कूल में वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ मां सरस्वती की हुई पूजा अर्चना

देवरिया। बसंत पंचमी के अवसर पर जिले के सोंदा चौराहे स्थित ग्लोबल मार्क स्कूल एवं दी आई स्कूल में वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया गया। जिसमें विद्या की देवी मां सरस्वती के प्रसाद को बच्चों में वितरित किया गया। इस आयोजित पूजा कार्यक्रम में समस्त विद्यालय स्टाफ एवं बच्चों ने मां सरस्वती की चित्र के ऊपर फूल चढ़ाकर पूजा अर्चना की एवं अपने अच्छे भविष्य की कामना की। 

विद्यालय के प्रबंधक विकास शाही ने कहा कि विद्यालय प्रांगण में काफ़ी हर्ष उल्लास के साथ मां सरस्वती के पूजन कार्यक्रम को आयोजित किया गया ये कार्यक्रम निश्चित रूप से विद्यालय सभी बच्चों के लिए ज्ञान एवं विद्या के महत्व को समझने में मददगार होगा। मां सरस्वती की पूजा अर्चना से बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ेगी और वे अपने भविष्य के लिए प्रेरित होंगे।

मां सरस्वती के पूजन के उपरांत सभी बच्चों को तिलक लगाते हुए प्रसाद वितरण कर पूजन कार्यक्रम को सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल शुभांगी सिंह, मैनेजर आकाश सिंह, आभा शुक्ला, निकिता सिंह, अंजलि द्विवेदी, अनामिका राय, प्रिया मिश्रा, कृति मिश्रा के साथ ही सभी अध्यापक गण मौजूद रहे।