गोरखपुर सदर तहसील दिवस में 10 फरियादियों के समस्याओं का हुआ निदान

गोरखपुर सदर तहसील दिवस में 10 फरियादियों के समस्याओं का हुआ निदान

गोरखपुर। जनमानस की सुविधा को ध्यान में रखते हुए महीने के पहले और तीसरे शनिवार को तहसील समाधान दिवस आयोजित किया जाता है शनिवार को पीईटी परीक्षा आयोजित होने के कारण तहसील दिवस को आज सोमवार को आयोजित किया गया सदर तहसील सभागार में एसडीएम सदर दीपक कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस आयोजित किया गया आज सदर तहसील सभागार में 103 फरियादी अपनी-अपनी समस्याओं का समाधान कराने के लिए बारी-बारी से पहुंचे हुए थे 10 फरियादियों के समस्याओं का समाधान मौके पर कर दिया गया। 

समाधान दिवस में अधिकतर मामले जमीन संबंधित विवाद के आए हुए थे एसडीएम सदर के पास जंगल रानी सोहस कुमारी निवासी उषा देवी ने प्रार्थना पत्र देकर बताया की गाटा संख्या 394 के अगल-बगल के काश्तकारों द्वारा बराबर हमारे मेड को तोड़ दिया जा रहा जिसे रोका जाए वही नरसिंहपुर निवासी जगदीश ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि घाटा संख्या 136, 137 की चौहद्दी गलत है जिसे दुरुस्त करने के लिए बार-बार आवेदन कर चुके हैं उसे दुरुस्त कराया जाए भटहट निवासी मनोज शर्मा ने बताया कि बासस्थान रोड पर गाटा संख्या 680 चौड़ीकरण में हमारा मकान दुकान को तोड़ दिया गया जिसका मुआवजा हमें प्राप्त हो गया है लेकिन हमारे पट्टीदार साधु शर्मा व अनिल शर्मा द्वारा हमारे जमीन में बनाए जा रहे मकान दुकान को नहीं बनने दिया जा रहा जिससे हमारे परिवार के सदस्य खुले आसमान में रहने को मजबूर हैं हमारे पट्टीदार के ऊपर कार्यवाही किया जाए जिससे हम अपने बचे हुए जमीन में अपना मकान दुकान बना सके।

 तहसील दिवस में प्रमुख रूप से डिप्टी कलेक्टर/ तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी कैंट योगेंद्र सिंह नायब तहसीलदार अरविंद नाथ पांडे नायब तहसीलदार देवेंद्र यादव नायब तहसीलदार आकांक्षा पासवान नायब तहसीलदार राकेश शुक्ला सिविल डिफेंस अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।