आलापुर विधानसभा क्षेत्र में युवती की हत्या, बसपा डेलिगेशन ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

आलापुर विधानसभा क्षेत्र में युवती की हत्या, बसपा डेलिगेशन ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

आंबेडकर। आलापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा नसरुद्दीनपट्टी तेंदुआई कला, थाना राजेसुलतानपुर में एक युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस जघन्य घटना में शामिल अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर बहुजन समाज पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिला।

बसपा डेलिगेशन का नेतृत्व विधानसभा अध्यक्ष बलराम निषाद ने किया। उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और प्रशासन से दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।

इस दौरान मौके पर पिछड़ा वर्ग एवं भाईचारा कमेटी के संयोजक आलापुर जयप्रकाश मौर्य, रवींद्र गौतम, रमेश चंद्र गौतम, विजेंद्र मिश्रा, सुरेश कुमार, रामप्रसाद, रामबली, रामचंद्र वर्मा (विधानसभा प्रभारी आलापुर), सुरेंद्र कुमार (सेक्टर अध्यक्ष), संदीप अम्बेडकर, संतोष गोंड सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।