अर्बन फ्लड नियंत्रण एवं स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज योजना पर समीक्षा बैठक

अर्बन फ्लड नियंत्रण एवं स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज योजना पर समीक्षा बैठक

गोरखपुर। मंडलायुक्त सभागार में मंगलवार को अर्बन फ्लड (शहरी जल प्लावन) नियंत्रण एवं स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज योजना के संबंध में गठित समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी मानसून को देखते हुए शहरी क्षेत्रों में जलभराव की समस्या से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए विभागीय समन्वय के साथ ठोस कार्ययोजना तैयार करना रहा।

मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने बैठक के दौरान कहा कि गोरखपुर शहर में हर वर्ष बारिश के दौरान जलभराव एक गंभीर समस्या बन जाती है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित होता है। इसे रोकने के लिए स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम को मजबूत करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि पूर्व में चिन्हित जलभराव वाले क्षेत्रों की पुनः समीक्षा कर प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराए जाएं।

बैठक में नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने नगर निगम द्वारा संचालित एवं प्रस्तावित ड्रेनेज परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि नालों की नियमित सफाई, अतिक्रमण हटाने तथा नए ड्रेनेज चैनलों के निर्माण से जल निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाया जा रहा है। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी एवं अन्य योजनाओं के अंतर्गत चल रहे कार्यों को भी स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज योजना से जोड़ा जा रहा है।

अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि जलभराव की समस्या वाले क्षेत्रों में जमीनी सर्वे कराया गया है और तकनीकी दृष्टि से उपयुक्त समाधान प्रस्तावित किए गए हैं। जल निगम, सिंचाई विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और आपसी समन्वय से कार्य करने पर सहमति जताई।

मंडलायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग समयबद्ध ढंग से कार्य करें और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि अर्बन फ्लड नियंत्रण केवल एक विभाग की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि सभी संबंधित विभागों को मिलकर कार्य करना होगा। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नियमित अंतराल पर समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएंगी, ताकि कार्यों की प्रगति पर नजर रखी जा सके और गोरखपुर शहर को जलभराव की समस्या से स्थायी राहत दिलाई जा सके।