खंड शिक्षा अधिकारी गिरफ़तार,

खंड शिक्षा अधिकारी गिरफ़तार,

सिद्धार्थ नगर। खबर यूपी के सिद्धार्थ नगर से है जहाँ एक खंड शिक्षा अधिकारी को परिषदीय विद्यालय की किताबों को कबाड़ मे बेचने का आरोप लगा है। जिसमे पुलिस ने खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है। 

वही सूत्रों की माने तो बासी खण्ड शिक्षा अधिकारी के जेल जाते ही शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप मच गया है। मामला अक्टूबर महीने का है, जब कोतवाली बांसी पुलिस ने 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था, जिन पर सरकारी स्कूल की निशुल्क किताबों को कबाड़ी की दुकान पर बेचे जाने का आरोप था। यह खुलासा बीते 15 अक्टूबर 2024 को हुआ था जब पुलिस को सूचना मिली कि मंगल बाजार स्थित कबाड़ी की दुकान पर सरकारी स्कूल की किताबें बेची जा रही हैं, जो बच्चों को वितरित करने के लिए थीं।

 सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामकृपाल शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कबाड़ी दुकानदारों से पूछताछ की, तो पता चला कि ये किताबें वीआरसी बांसी के कार्यालय सहायक और चपरासी द्वारा बेची गईं थीं। इस मामले में 2 कबाड़ी दुकानदारों और 2 पुस्तक बेचने वालों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें अंकित कसेरा, प्रतीक कसेरा उर्फ गोपाल, सहाबुद्दीन, और रामजस शामिल थे।

फिलहाल, इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। प्रभारी निरीक्षक रामकृपाल शुक्ला ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी की गिरफ्तारी से संबंधित विधिक कार्यवाही की जा रही है। कोतवाली पुलिस ने खण्ड शिक्षा अधिकारी के गिरफ्तारी की दी जानकारी दी है।