जिलाधिकारी ने नए मतदाताओ को फार्म 6 देकर किया प्रेरित
देवरिया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद की सातों विधानसभाओं के सभी मतदान बूथों पर रविवार को बीएलओ प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक उपस्थित रहे। इस दौरान बूथों पर ड्राफ्ट मतदाता सूची का वाचन कराया गया तथा एएसडी (अनुपस्थित, स्थानांतरित एवं मृत) मतदाताओं की सूची भी उपलब्ध कराई गई। बड़ी संख्या में मतदाताओं ने बूथों पर पहुंचकर ड्राफ्ट सूची व एएसडी सूची का अवलोकन किया। बीएलओ द्वारा मौके पर ही फॉर्म-6 (नाम जोड़ने), फॉर्म-7 (नाम हटाने) तथा फॉर्म-8 (संशोधन एवं स्थान परिवर्तन) भरवाए गए।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने महाराजा अग्रसेन, दानापुर के प्राइमरी स्कूल एवं सेंड स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान नए युवा मतदाताओं को फॉर्म-6 वितरित कर मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया गया। राजनीतिक दलों के बीएलए एवं पदाधिकारियों ने भी बूथों पर पहुंचकर अभियान में सहयोग किया और आम नागरिकों को ड्राफ्ट मतदाता सूची के अवलोकन व मतदाता पंजीकरण के लिए प्रेरित किया। वहीं जनपद के सभी ईआरओ व एईआरओ ने भी विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया।
जनपद में 17.22 प्रतिशत मतदाता ड्राफ्ट सूची से बाहर हैं। इनमें 2.79 प्रतिशत मृतक, 3.49 प्रतिशत अनुपस्थित, 9.04 प्रतिशत स्थानांतरित तथा 1.26 प्रतिशत डुप्लीकेट मतदाता शामिल हैं। कुल 4,14,799 एएसडी मतदाता, यदि प्रमाण प्रस्तुत कर फॉर्म-6 भरते हैं, तो उनके नाम अंतिम मतदाता सूची में शामिल किए जा सकते हैं। ड्राफ्ट मतदाता सूची सभी बीएलओ, बीएलए एवं राजनीतिक दलों को उपलब्ध करा दी गई है। साथ ही यह सूची भारत निर्वाचन आयोग (ECI) एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) की वेबसाइट पर आमजन के अवलोकन हेतु उपलब्ध है।
