हिट वेव को देखते हुए समय परिवर्तन, डीएम देवरिया ने दिया विद्यालयों को ये आदेश

हिट वेव को देखते हुए समय परिवर्तन, डीएम देवरिया ने दिया विद्यालयों को ये आदेश

देवरिया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सभी विद्यालय को पत्र जारी कर वर्तमान में जनपद में पड़ रही भीषण गर्मी व लू से बचाव के लिए छात्र-छात्राओं के हितों के दृष्टिगत जनपद के समस्त कक्षा 8वीं तक के समस्त बोर्डों द्वारा संचालित विद्यालयों (परिषदीय / मान्यता प्राप्त /अशासकीय सहायता प्राप्त) को तत्काल प्रभाव से समय परिवर्तन करते हुए प्रातः 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक करते हुए यह निर्देशित है कि सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों /प्रभारी प्रधानाध्यापकों /प्रबन्धकों द्वारा व्यवस्था का अनुपालन करते हुए सभी संस्थानों में छाया एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये।

साथ ही गर्मी को ध्यान में रखते हुए यह सुनिश्चित किया जाये कि विद्यार्थियों के द्वारा आउटडोर शारीरिक क्रियाकलापों को न किया जाये।इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति संज्ञान में आती है तो सम्बन्धित प्रधानाध्यापक और प्रबंधक का उत्तरदायित्व होगा।