सपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में हथकड़ी और काली पट्टियां बांधकर किया विरोध प्रदर्शन
देवरिया। सपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में हथकड़ी और काली पट्टियां बांधकर जनपद के सुभाष चौक पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि ये विरोध प्रदर्शन करणी सेना के हमले के विरोध में देवरिया के समाजवादी युवाओं का प्रदर्शन, सांसद रामजीलाल सुमन के समर्थन में करते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई मांग की। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओ ने हाथों में हथकड़ी, काली पट्टियां बांधकर, स्लोगन लिखी तख्तियां और बैनर लेकर शहर के सुभाष चौक पर पहुंच कर प्रदर्शनकारियों ने हमले के दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी करते हुए उन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर समाजवादी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार की तीखी आलोचना करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए। वक्ताओं ने कहा कि यह हमला न केवल एक जनप्रतिनिधि पर बल्कि लोकतंत्र और दलित समाज की आवाज पर हमला है।
इस मौके पर समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष रणवीर यादव, छात्र सभा जिलाध्यक्ष मनोज यादव, यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष खुर्शीद आलम सहित विजय रावत, एन.पी. यादव, अवनीश यादव, सूरज, इबरार अहमद, मनीष सैथवार, अंशु पाण्डेय, कृष्णानंद, हरेंदर यादव, संजीव यादव, समाजवादी पार्टी पूर्व जिला उपाध्यक्ष युजन सभा एहतेशाम विराट, हरिकेवल यादव, लारेब रहमान, अभिषेक, अजीत प्रसाद, विकास, अमित प्रधान, संदीप, हरिकेश यादव, रामविश्वाश यादव, सचिन, हरिकेश भटनी, बलवंत पहलवान, राहुल तिवारी, शुभम सिंह, अंकित यादव, विवेक, रुपेश, सुजीत पटेल, जयराम यादव, धीरज यादव, आज़म अहमद, सन्नी गोंड, बीरेंद्र यादव, पंकज, सूरज सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
