मुख्य विकास अधिकारी ने सहकारी समिति का किया औचक निरीक्षण

मुख्य विकास अधिकारी ने सहकारी समिति का किया औचक निरीक्षण

मुख्य विकास अधिकारी ने सहकारी समिति का किया औचक निरीक्षण

देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने सदर विकास खंड अंतर्गत बहु-उद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड, पिपरा चन्द्र भान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समिति परिसर में किसानों के लिए उपलब्ध कराई जा रही खाद की स्थिति का जायजा लिया गया, जिसमें खाद समुचित मात्रा में उपलब्ध पाई गई।

      निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी ने केंद्र प्रभारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसानों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए खाद की उपलब्धता हर समय सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में कोई भी किसान खाद के अभाव में वापस न लौटे। इसके लिए समय-समय पर मांग के अनुसार खाद की आपूर्ति कराई जाए तथा भंडारण व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए।

मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि खाद वितरण में पूरी पारदर्शिता बरती जाए और निर्धारित दरों पर ही खाद का वितरण किया जाए। किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए समिति के कर्मचारी सहयोगात्मक रवैया अपनाएं। उन्होंने अभिलेखों के अद्यतन रखने, स्टॉक रजिस्टर का नियमित संधारण करने तथा शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए।

    मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कृषकों को समय पर गुणवत्तापूर्ण खाद उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है, जिससे फसलों की उत्पादकता बढ़ाई जा सके और किसानों की आय में वृद्धि हो।