दिव्यांगजनो को ट्राई साइकिल के लिए आवश्यक दस्तावेज आनिवार्य
80 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल के लिए आवश्यक दस्तावेज़ जमा करना अनिवार्य
देवरिया। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका चौधरी ने बताया है कि जनपद के ऐसे दिव्यांगजन, जिनकी दिव्यांगता 80 प्रतिशत या उससे अधिक है और जिन्हें अब तक मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल प्रदान नहीं की गई है, तथा जिन्हें इसकी आवश्यकता है, वे अपने सभी आवश्यक दस्तावेज़ जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, कक्ष संख्या-17, विकास भवन, देवरिया में आवश्यक दस्तावेज अनिवार्य रूप से जमा करना होगा।
आवेदन के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, तहसील से प्राप्त आय और निवास प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, यूडीआईडी कार्ड, एक पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर जैसे दस्तावेज अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
