मुख्य विकास अधिकारी ने राजकीय बाल गृह का किया औचक निरीक्षण
देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह द्वारा राजकीय बाल गृह का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अवगत कराया गया कि बाल गृह में कुल 29 बच्चे आवासित हैं। सायं 7.45 बजे निरीक्षण के समय बच्चों को निर्धारित व्यवस्था के अनुसार दूध पिलाया जा रहा था।
निरीक्षण में बाल गृह की साफ-सफाई व्यवस्था सामान्य पाई गई। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्री वॉल एक ओर से काफी नीची पाई गई, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधीक्षक को निर्देशित किया कि बाउंड्री की ऊँचाई बढ़ाए जाने हेतु शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किया जाए, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद की समस्त राजकीय संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने संस्थानों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कर लें, क्योंकि किसी भी समय औचक निरीक्षण किया जा सकता है। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक सहित अन्य संबंधित स्टाफ उपस्थित रहे।
