पुलिस ने चिट फंड कंपनी की आड़ में जालसाजी करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने चिट फंड कंपनी की आड़ में जालसाजी करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

 देवरिया। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आनन्द कुमार पाण्डेय के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर हरीराम यादव के कुशल पर्यवेक्षण में थाना गौरीबाजार पुलिस टीम ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत नामजद अभियुक्तगण क्रमशः अनिता देवी पत्नी इद्रासन यादव और इन्द्रासन यादव पुत्र पुर्णवासी यादव, कालाबन थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया को मुखबिर की सूचना पर स्थानीय थाने के खरोह चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिसके हुए नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

देवरिया पुलिस कि साइबर सेल टीम द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार बीते दिनांक 27 सितंबर को थाना गौरीबाजार पर वादी रामसमुझ यादव निवासी लबकनी थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया ने तहरीरी के माध्यम से सूचना देकर अवगत कराया कि वादी द्वारा आस्था लाइफ रियलिटीज लिमिटेड नाम की एक रजिस्टर्ड कम्पनी जो गौरीबाजार हाटा रोड पर संचालित थी, जिसके संचालक उपरोक्त अभियुक्तगण थे, इस कम्पनी ने वादी का और करीब 250 लोगो का करोड़ो रुपये की धोखाधड़ी करके धनराशि को हड़पकर भाग गये । जिसके सम्बन्ध में थाना गौरीबाजार पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर आरोपी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गयी थी । 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार सिंह थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया, उ0नि0 महेन्द्र प्रताप चौधरी, का0 मुमताज अंसारी, का0 सुरजीत यादव, म0का0 लीलावती आदि रहे।