पशु तस्कर के साथ पुलिस कि मुठभेड़, पैर में लगी गोली, तमंचा व कारतूस के साथ हुआ गिरफ्तार
देवरिया। जनपद में देर रात्रि थाना लार पुलिस टीम ने क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने खरवनिया बंधा के पास घेराबंदी की और थाना लार में पंजीकृत मुकदमा का वांछित अभियुक्त मुबारक पुत्र शदिक निवासी हरिहास, थाना हुसैनगंज, जनपद सिवान (बिहार) को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस को देखकर अभियुक्त ने भागने की कोशिश की और फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कि और इस दौरान पशु तस्कर के पैर में गोली लगी, गोली लगने के बाद वह गिर गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पास से एक देशी तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में देवरिया मेडिकल कालेज इलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं, पुलिस आगे कि कार्यवाई में जुट गई हैं।
इस मुठभेड़ में पुलिस टीम में वरिष्ठ उ0नि0 विन्ध्याचल शुक्ल, उ0नि0 सुशील कुमार, उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह, कां0 शेरे अली, कां0 दीपक कुमार, कां0 मृत्युंजय मौर्या, कां0 धन्नजय पटेल एवं कां0 मिठाई लाल (थाना लार देवरिया) शामिल रहे।
