धमउर परशुराम स्थित काली माता मँदिर का 13 वां स्थापना दिवस आज

धमउर परशुराम स्थित काली माता मँदिर का 13 वां स्थापना दिवस आज

देवरिया। जनपद के श्री जय माँ काली धमउर परशुराम गाव में स्थित मँदिर का 13 वाँ स्थापनोत्सव समारोह का पूजन अर्चन प्रसिद्ध कथा वाचक डॉ० श्रीप्रकाश मिश्र के द्वारा किया जायेगा। जिसके मुख्य अतिथि देवरिया सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि- डा. सत्यप्रकाश मणि पूर्व विधायक, देवरिया, संजय कुमार रेड्डी. सी.ओ., देवरिया सदर, घनश्याम मिश्र वरिष्ठ पत्रकार देवरिया, अजय प्रताप सिंह पूर्व प्रत्याशी, देवन्ती देवी ग्राम प्रधान, हरेराम सिंह पूर्व प्रधान, उदयप्रताप सिंह, पूर्व प्रधान, डा0 अंशुमान सिंह, पूर्व बी.डी.सी. आदि सभी भक्त जन की उपस्थिति में भव्य स्थापना दिवस आयोजन हो रहा है। सभी भक्त जन इस पुण्य अवसर पर पहुँच कर इस कार्यक्रम के भागी बने एवं माँ काली का प्रसाद ग्रहण करें।

बता दे कि हरिकीर्तन का शुभारम्भ दिनांक 9 दिसम्बर 2024, सोमवार हरिकीर्तन समापन दिनांक-10 दिसम्बर 2024, मंगलवार भगवती जागरण एवं प्रसाद वितरण 10 दिसम्बर 2024, सायं मे होना है।

इस मौके पर मुख्य रूप से माँ काली का सेवक विनय कुमार सिंहासन (पत्रकार), संतोष सिंह (समाजसेवी),मन्दिर सेवक-मुखलाल प्रजापति,रामरक्षा प्रजापति के साथ ही समस्त ग्रामवासी सभागीता रहेगी।