देवरिया जेल में बंद पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर से मिले कांग्रेसी नेता अजय राय
देवरिया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय देवरिया पहुंचे, जहां उन्होंने देवरिया जिला जेल में बंद पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर से मुलाकात की। इस दौरान जेल परिसर के बाहर मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी कर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध जताया।
श्री राय ने मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के साथ अत्याचार और अन्याय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब अमिताभ ठाकुर ने जहरीले कफ सिरप के मामले को उठाया, तभी उन्हें साजिश के तहत जेल भेज दिया गया।
जेल में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। अजय राय ने आरोप लगाया कि जेल में उनको न तो सही ढंग से भोजन की व्यवस्था मिल रही है और न ही सर्दी से बचाव के लिए जरूरी सामान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके बैरक में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो एक तरह से मानसिक उत्पीड़न है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इसे अमानवीय बताते हुए कहा कि सरकार उन्हें एक अपराधी की तरह जेल में रख रही है, जबकि उन्होंने केवल जनहित के मुद्दे उठाए हैं। अजय राय ने भारतीय जनता पार्टी पर महिला विरोधी होने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा को महिला समाज से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। उनका कहना था कि मौजूदा सरकार में महिलाओं के सम्मान और अधिकारों की लगातार अनदेखी हो रही है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नाम बदलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुराना काम है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर यही सिलसिला जारी रखना है तो मनरेगा का नाम भी “मोदी जी रोजगार योजना” कर देना चाहिए।
जहां अजय राय के इस दौरे से देवरिया की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह अमिताभ ठाकुर के मामले को लेकर सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी और योगी सरकार के कथित अत्याचारों के खिलाफ लगातार आवाज उठाती रहेगी।
