ग्लोबल मार्क स्कूल के स्थापना दिवस पर राहगीरों में बाटे गए पौधे, इस नेक पहल की सभी ने कि सराहना
देवरिया। शहर के सोंदा चौराहे स्थित ग्लोबल मार्क स्कूल एवं दी आई स्कूल का पहले स्थापना दिवस विद्यालय प्रांगण में मनाया गया। आयोजन में देवरिया जनपद को हरा भरा रखने की एक छोटी पहल करते हुए विद्यालय परिवार के तरफ से 500 पौधों का वितरण किया गया । इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों सहित बच्चों ने पर्यावरण सुरक्षा हमारा कर्तव्य है, हमें इसकी सदैव ही सुरक्षा करनी है इसकी शपथ ली एवं पर्यावरण सुरक्षा के लिए जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक विकास शाही ने वृक्ष लगाने के महत्व को बताते हुए कहा कि वृक्ष से जीवन हैं। एक पेड़ सौ पुत्र समान होते हैं। अपने अपने जीवन में अपने खास मौकों पर भी एक पेड़ जरूर लगाने चाहिए। बच्चों ने आम, अमरूद, लीची, अशोक, नींबू, चीकू, तुलसी आदि वृक्षों का राहगीरों में वितरण किया एवं अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया। वहीं विद्यालय के स्थापना दिवस इस नेक पहल की आस पास सभी लोगों सहित मौजूद लोगों ने इसकी सराहना की।
इस अवसर पर प्रिंसिपल शुभांगी शाही, मैनेजर आकाश सिंह, कोऑर्डिनेटर आभा शुक्ला, टीचर अंजलि द्विवेदी, निकिता सिंह, कीर्ति मिश्रा, प्रिया मिश्रा, पूजा शाही, आरती सिंह आदि उपस्थित थे।
