गैंगस्टर एक्ट का अभियुक्त चढ़ा पुलिस टीम के हत्थे

गैंगस्टर एक्ट का अभियुक्त चढ़ा पुलिस टीम के हत्थे

देवरिया।  पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे है।

 इस अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सलेमपुर दीपक शुक्ल के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बरियारपुर पुलिस द्वारा थाना सलेमपुर पर पंजीकृत उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम में वांछित अभियुक्त रामप्रवेश पासवान पुत्र स्व0 शिवदत्त प्रसाद सा0 सहजौर थाना सलेमपुर जनपद देवरिया को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर देवरिया-सलेमपुर मेन रोड पर अहिलवार गांव के मोड़ पर बने हुए गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद से नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष श्री त्रिवेन्द्र कुमार मौर्य थाना बरियारपुर, का0 अखिलेश गुप्ता, का0 रविकान्त राजभर, का0 राहुल चौहान, म0का0 चांदनी चौधरी आदि रहे। इस आशय की जानकारी सोशल मीडिया सेल देवरिया पुलिस के माध्यम से मिली।