सीडीओ की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन की हुई बैठक
देवरिया । गांधी सभागार, विकास भवन देवरिया में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समस्त ग्रामीण एवं शहरी व स्थानीय निकायों में गोवंश आश्रय स्थलों की स्थापना, क्रियान्वयन, संचालन व प्रबन्धन के अनुश्रवणार्थ जनपद स्तरीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन की बैठक की गयी।
बैठक में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत देवरिया, समस्त पशुचिकित्सा/उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत/नगर पालिका उपस्थित थे, बैठक में अधोहस्ताक्षरी द्वारा पिछले बैठक की अनुपालन आख्या से अवगत कराया गया तथा सिक रूम निर्माण बृहद गो संरक्षण केन्द्र सुकरौली, अस्थाई गो आश्रय स्थल हरपुरकला, अस्थाई गो आश्रय स्थल भैसाडाबर में कराने विद्युतकरण अस्थाई गो आश्रय स्थल हरपुरकला, अस्थाई गो आश्रय स्थल भैसाडाबर, अस्थाई गो आश्रय स्थल घंाटी में कराने की समीक्षा एस.एफ.सी. पूलिंग की समीक्षा शीत ऋतु की समीक्षा खाद पराली संग्रहण की समीक्षा गोबर उत्पादन एवं उपयोग का विवरण समीक्षा चारागाह से खेत निर्माण एवं चारा उत्पादन की समीक्षा साईलेज एवं संकेद्रित राशन क्रय का भुगतान की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि आवश्यकता की समीक्षा निरीक्षण आख्या अपलोड़ करना गो आश्रय स्थलों में अवस्थापना सुविधायें, संचालन/प्रबन्धन सूचना उपलब्ध कराने की समीक्षा की गयी। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को उपरोक्त का अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया।
