मौसम हुआ परिवर्तन आ गया विद्यालयों को आदेश
देवरिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने देवरिया जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के जारी पत्र के आदेश के अनुसार मौसम परिवर्तन के कारण जनपद में बढ़ी हुई अत्यधिक ठंड को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग अन्तर्गत संचालित परिषदीय/मान्यता प्राप्त/सहायता प्राप्त विद्यालयों एवं सी०बी०एस०ई०, आई०सी०एस०ई० तथा अन्य समस्त बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित
समस्त विद्यालयों में अध्ययरत कक्षा 8 वीं तक के छात्रों/छात्राओं के हितों में विद्यालय संचालन के समय में परिवर्तन करते हुए विद्यालय संचालन का समय अग्रिम आदेश तक प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक कर किया गया है।
श्रीमती श्रीवास्तव ने पत्र के माध्यम से कहा कि इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। जिसके लिए समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, जनपद देवरिया को इस निर्देश के साथ कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन करने को कहा है।
