मेहनत रंग लाई प्राथमिक विद्यालय मुरीदपुर के छात्र ज्ञानेश्वर ने विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा किया उत्तीर्ण
वाराणसी। जनपद के चिरईगांव विकास खंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मुरीदपुर के कक्षा 5 वीं के छात्र ने विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय के साथ ही अपने गुरुजनों के साथ ही अपने परिजनों का मान बढ़ाया है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार सिंह जी ने बताया कि ज्ञानेश्वर चौबे पुत्र अनूप कुमार चौबे जो प्राथमिक विद्यालय मुरीदपुर में कक्षा 5 का छात्र है । जो शुरू से काफी मेहनती हैं जिसके अंदर पढ़ने की और नया सीखने की ललक है जिसमे विद्यालय के सभी अध्यापक के साथ ही कक्षाध्यापक शिव आसरे जी का विशेष रूप से मार्गदर्शन और योगदान रहा है।
विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने पर विद्यालय परिवार ने पुत्र और पिता दोनों को विद्यालय मे बुला कर सभी के समक्ष माला पहना कर समानित किया। वही ज्ञानेश्वर के पिता अनूप कुमार चौबे ने सभी गुरुजनों का आभार व्यक्त किया।
बता दे कि विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा ग्रामीण क्षेत्रों के मेधावी छात्र-छात्राओं को कक्षा 6 से 12 तक निःशुल्क आवासीय शिक्षा देने के लिए आयोजित की जाती है इस परीक्षा के ज़रिए, वंचित पृष्ठभूमि के असाधारण रूप से प्रतिभाशाली छात्रों की पहचान की जाती है और उन्हें विश्व स्तरीय आवासीय विद्यालयों में पढ़ने के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है।
