बीएचयू के वैज्ञानिकों ने तैयार किया अनोखा डिवाइस, बिना खून लिए हो सकेगा ब्लड टेस्ट
BHU के वैज्ञानिकों ने तैयार किया अनोखा डिवाइस, बिना खून लिए हो सकेगा ब्लड टेस्ट
वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा बायोसेंसर डिवाइस विकसित किया है जिसकी मदद से बिना खून के सैंपल लिए भी ब्लड टेस्ट किया जा सकेगा।
इस डिवाइस की कीमत ₹100-₹150 के बीच है और यही नहीं यह पेट्रोल-डीजल में मिलावटी रसायनों की भी पहचान करेगा। डिवाइस की मदद से डीएनए और बायोमार्कर टेस्ट भी संभव हो सकेगा।
