बर्ड फ्लू का प्रकोप, 17 हजार मुर्गियों- बटेरों को मारा गया

बर्ड फ्लू का प्रकोप, 17 हजार मुर्गियों- बटेरों को मारा गया

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक सरकारी पोल्ट्री फार्म में एवियन इन्फ्लूएंजा या बर्ड फ्लू का पता चलने के बाद कम से कम 17 हजार मुर्गियां-बटेरों को मारा कर दफनाया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र के 10 किलोमीटर के एरिया में निगरानी बढ़ाई गई है। दरअसल, चक्रधर नगर में एक पोल्ट्री फार्म में कुछ मुर्गियां मरी हुई पाई गई थीं।

उनके सैंपल में H5N1 वायरस की पुष्टि हुई, जिसके बाद 5 हजार मुर्गियों और 12 हजार बटेरों को मारा गया।