पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्यवाही होनी चाहिए -- धर्मेंद्र यादव
अयोध्या। समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव अयोध्या पहुंचे जहां वे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पहलगाम आतंकी हमले पर कहा कि समाजवादी पार्टी के साथ ही पूरा देश केंद्र सरकार के साथ खड़ा है। मोदी सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करनी चाहिए। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी सर्वदलीय बैठक और प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह चुके हैं कि पार्टी सरकार के साथ है।
पाकिस्तान को अब मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। जातीय जनगणना पर सवाल का जवाब देते हुए धर्मेंद्र यादव ने कहा कि पीडीए और सपा की जो एकता है और अखिलेश यादव का जो शानदार नेतृत्व है, जिस नेतृत्व पर पार्टी के लोगों का भरोसा है, उसके दबाव में आकर केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना की घोषणा की है। इस घोषणा का हम समर्थन भी करते हैं। साथ ही यह उम्मीद करते हैं कि जातीय जनगणना में हेराफेरी नहीं होगी। जैसे वोटर लिस्ट में सुनने को मिलती है कि हेराफेरी होती है, उस तरह से जाति जनगणना में हेराफेरी नहीं होनी चाहिए। निष्पक्षता के साथ सच्चाई के साथ जातीय जनगणना होनी चाहिए।
किसान नेता राकेश टिकैत की पगड़ी उछालने पर धर्मेंद्र यादव ने कहा कि राकेश टिकैत की ही नहीं पूरे किसान परिवार का अपमान हुआ है। किसान परिवार के लोग कभी अपनी पगड़ी का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे और जवाब देंगे। जहां बीजेपी वाले राकेश टिकैत की पगड़ी उछाल रहे हैं, वहीं समाजवादी लोग जाकर पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान करने का भी काम कर रहे हैं। वन नेशन वन इलेक्शन पर धर्मेंद्र यादव ने कहा कि यह केंद्र सरकार की तानाशाही है। षडयंत्र का एक और हिस्सा है। यह पूरी तरह से गैर संवैधानिक है।
संवैधानिक तौर पर यह संभव ही नहीं है। बाबा साहब ने जो संविधान बनाया है, जो प्रावधान किए गए हैं, उन प्रावधानों का खुला उल्लंघन है। सपा सांसद धर्मेंद्र यादव अमेठी में सपा नेता के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दिल्ली जाने के लिए अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे थे।
