देवरिया पुलिस द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने हेतु किया श्रमदान, दिया स्वच्छता का संदेश

देवरिया पुलिस द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने हेतु किया श्रमदान, दिया स्वच्छता का संदेश

देवरिया। जनपद के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद के थानों,चौकियों व पुलिस लाइन में नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा वृहद स्तर पर श्रमदान कर साफ-सफाई की गई। 

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में पर्यावरण को स्वच्छ और सुन्दर बनाए रखने के लिए समय समय पर जागरूक किया जाता रहा है इसी क्रम में रविवार को जनपदीय पुलिस द्वारा थानों,चौकियों व पुलिस लाइन में वृहत स्तर पर श्रमदान कर परिसर की साफ-सफाई की गई तथा वाहनों को क्रमवार खड़ा किया गया।

पेड़ों-पौधों की सफाई, सूखे पत्तों की सफाई तथा पौधों की नियमित छंटाई कर उन्हें सुव्यवस्थित रूप दिया गया, जिससे परिसर की सुंदरता में अभूतपूर्व वृद्धि हुई तथा इस दौरान कार्यालय के रजिस्टरों का रख-रखाव ठीक किया गया ।

 पुलिसकर्मियों द्वारा श्रमदान कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने हेतु श्रमदान कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने हेतु संकल्प लिया गया और स्वच्छता का संदेश दिया गया ।