जनसंचार के क्षेत्र में शोध की नई उपलब्धि, मनीष कुमार शुक्ल को पी-एच.डी. की संस्तुति
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के शोधार्थी मनीष कुमार शुक्ल को डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीए.डी.) की उपाधि प्रदान किए जाने की प्रबल संस्तुति 17 दिसंबर 2025 को की गई। यह उपलब्धि न केवल विश्वविद्यालय, बल्कि हिंदी पत्रकारिता और सामाजिक सरोकारों से जुड़े शोध क्षेत्र के लिए भी गौरवपूर्ण मानी जा रही है। स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरूकता में प्रिंट मीडिया का योगदान। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता मिशन पर आधारित है। इसलिए इस पर शोध प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र पर आधारित रखा गया।
डॉ. मनीष कुमार शुक्ल का शोध विषय “स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरूकता में प्रिंट मीडिया का योगदान : वाराणसी से प्रकाशित प्रमुख हिंदी दैनिक समाचार पत्रों पर आधारित अध्ययन” अपने आप में अत्यंत समसामयिक, सामाजिक रूप से प्रासंगिक और शोधपरक है। इस अध्ययन में यह विश्लेषण किया गया है कि किस प्रकार वाराणसी से प्रकाशित प्रमुख हिंदी समाचार पत्रों ने स्वच्छ भारत अभियान को जन-जन तक पहुँचाने, सामाजिक चेतना जागृत करने तथा व्यवहार परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस शोध कार्य का कुशल निर्देशन डॉ. सुनील कुमार, सहायक आचार्य, जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग, अनुप्रयुक्त सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी संकाय द्वारा किया गया। वहीं, मदन मोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के वरिष्ठ विद्वान द्वारा वाह्य विशेषज्ञ के रूप में शोध का मूल्यांकन किया गया, जिन्होंने शोध की गुणवत्ता, प्रामाणिकता एवं उपयोगिता की सराहना की।उल्लेखनीय है कि डॉ. मनीष कुमार शुक्ल दिल्ली के प्रतिष्ठित समाचार चैनलों में अपनी सेवाएँ दे चुके हैं तथा वर्तमान में नीति आयोग की हिंदी सलाहकार समिति में सदस्य के रूप में चयनित होकर राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी भाषा और संचार के क्षेत्र में योगदान दे रहे हैं।
विश्वविद्यालय के शिक्षकों, शोधार्थियों एवं पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए डॉ. मनीष कुमार शुक्ल को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी हैं। सभी का विश्वास है कि उनका यह शोध कार्य स्वच्छता अभियान, मीडिया अध्ययन और हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में भविष्य के शोधार्थियों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगा।
