चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति का धरना 256 वे दिन भी जारी
देवरिया। चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति एवं संयुक्त महा मोर्चा के तत्वाधान में बैतालपुर चीनी मिल को पुनः संचालित करने एवं किसान हित से जुड़े अन्य मुद्दे को लेकर देवरिया के किसानों का धरना कलेक्ट्रेट परिसर में 255 वें दिन भी जारी रहा। समिति के अध्यक्ष बृजेंद्र मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में चल रहे धरने को संबोधित करते हुए समिति के संयोजक अवधेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि 2017 से लगायत तीसरे चरण का धरना विगत 2 अक्टूबर 2024 से अनवरत चल रहा है।
जिसमें किसानों ने विभिन्न कष्टदाई परिस्थितियों को झेलते हुए किसान हित के सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे को जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार व उसके मुखिया तक पहुंचाने का कार्य किया है परंतु ऐसे महत्वपूर्ण किसान हित के मुद्दे को नजर अंदाज किया जा रहा है भला ऐसे किस प्रकार किसाने की आय दो गुनी होगी एक चीनी मिल के चलने से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लाखों परिवार लाभान्वित होते हैं जिससे लाखों किसानों का पेट भरता है ऐसे महत्वपूर्ण बैतालपुर चीनी मिल को सरकार तुरंत चलाने का काम करे। अन्यथा देवरिया के किसान क्रांतिकारी रास्ता अपनाने को मजबुर होगे ।
इस अवसर पर निम्न लोग उपस्थित रहे। चक्रपाणी तिवारी, श्रीकांत, बृजेंद्र मणि त्रिपाठी, चंद्रदेव सिंह, अजय कुमार, राजेश सिंह ,उपेंद्र कुमार ,राम आशीष, बरकत अली, बिनयशर्मा ,मंजू चौहान ,राज बसंत विश्वकर्मा ,अफजल अली ,नईम खान ,परमानंद चौहान ,विकास दुबे, विजय शंकर कर्मयोगी ,शंभू नाथ तिवारी, बिकाऊ चौहान, सुदेश चौहान, उग्रसेन सिंह ,विशाल राव ,सदा शंकर मल्, शेषनाथ सिंह ,संजीव शुक्ला ,विजय कुमार सिंह, कामाख्या सिंह, बजरंगी दास,इत्यादि लोग उपस्थित थे। द्वारा बृजेंद्र मणि त्रिपाठी अध्यक्ष चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति एवं संयुक्त महा मोर्चा
