किसान दिवस पर किसान मेले का होगा आयोजन

किसान दिवस पर किसान मेले का होगा आयोजन

किसान सम्मान दिवस के अवसर पर जनपद स्तरीय किसान मेला का होगा आयोजन

देवरिया।  जिलाधिकारी  दिव्या मित्तल ने बताया कि स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी (पूर्व प्रधानमंत्री) के जन्मदिवस, 23 दिसंबर 2024, को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर जनपद स्तरीय किसान मेला, कृषि प्रदर्शनी और कृषक-वैज्ञानिक संवाद का आयोजन भारत भारती इंटर कॉलेज, भरथुआ, देवरिया के प्रांगण में किया जाएगा।

        कार्यक्रम के अंतर्गत सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के तहत कृषि और इससे जुड़े विभिन्न विभागों द्वारा किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों, सरकारी योजनाओं और नवीनतम नवाचारों की जानकारी दी जाएगी। 

        सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे 23 दिसंबर को पूर्वाह्न 10:00 बजे कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहें। प्रत्येक विभाग अपने-अपने क्षेत्र के चयनित सम्मानित कृषकों की उपस्थिति सुनिश्चित करें और एक आकर्षक प्रदर्शनी/स्टॉल का भी आयोजन करे।