उत्साह के साथ करें एनसीडी स्क्रीनिंग:सीएमओ

उत्साह के साथ करें एनसीडी स्क्रीनिंग:सीएमओ

देवरिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने धन्वंतरि सभागार में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) के साथ गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) की स्क्रीनिंग को लेकर एक समीक्षा बैठक किया। बैठक में सीएमओ ने एनसीडी स्क्रीनिंग में अच्छा कार्य करने वाले सीएचओ की सराहना किया। उन्होंने कहा कि सीएचओ और उत्साह के साथ एनसीडी स्क्रीनिंग शत प्रतिशत लक्षय पूरा करें।

        सीएमओ ने कहा कि सीएचओ 30 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी व्यक्तियों की शत-प्रतिशत एनसीडी (गैर-संचारी रोग) स्क्रीनिंग करनी करें, जिसमें मधुमेह, उच्च रक्तचाप और सामान्य कैंसर (मौखिक, स्तन, गर्भाशय ग्रीवा) शामिल हैं। जिसका उद्देश्य समय पर रोगों का पता लगाना और उपचार करना है। सभी पात्र व्यक्तियों की स्क्रीनिंग हो सके ताकि रोगों का शीघ्र पता लगाकर जोखिम को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आशा क्षेत्र की एनसीडी स्क्रीनिंग में उस आशा के माध्यम से कराएं।

 

एनसीडी कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन, समय पर रिपोर्टिंग, उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों की पहचान तथा उपचार उपलब्धता में सुधार के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए। सीएमओ ने स्पष्ट किया कि एनसीडी से संबंधित सभी गतिविधियों की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी तथा प्रगति संतोषजनक न पाए जाने पर कार्रवाई होगी।

      बैठक में डिप्टी सीएमओ व नोडल अधिकारी एनसीडी डॉ अश्वनी पाण्डेय, डिप्टी सीएम विपिन रंजन, डीपीएम पूनम, डीएमएचसी विश्वनाथ मल्ल, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, डीडीएम प्रमोद, डॉ आंनद सिंह सहित सीफार व यूपीटीएसयू के जिला प्रतिनिधि मौजूद रहे।