अंतरराष्ट्रीय वन दिवस पर ग्राम बढ़या बुजुर्ग में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम, किसानों को आर्थिक सशक्तिकरण का दिया संदेश

अंतरराष्ट्रीय वन दिवस पर ग्राम बढ़या बुजुर्ग में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम, किसानों को आर्थिक सशक्तिकरण का दिया संदेश

देवरिया । जनपद के ग्राम बढया बुजुर्ग में अंतरास्ट्रीय वन दिवस के अवसर पर नेचरसोल फाउंडेशन और जागृति एंटरप्राइज सेंटर पूर्वांचल के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण जागरूकता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों को वनों के महत्व, पर्यावरणीय संतुलन में वृक्षों की भूमिका और पेड़ लगाने से मिलने वाले आर्थिक लाभों पर विस्तृत जानकारी दी गई।

नेचरसोल फाउंडेशन के संस्थापक विजय मणि त्रिपाठी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि खेती के साथ-साथ मिनी फॉरेस्ट विकसित करना किसानों के लिए आर्थिक रूप से बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। यदि किसान अपनी ज़मीन पर पारंपरिक फसलों के अलावा औषधीय, फलदार और लकड़ी देने वाले वृक्ष लगाएं, तो कुछ वर्षों में वे लाखों रुपये कमा सकते हैं। पेड़ों से प्राप्त लकड़ी, फल, औषधीय पौधे और कार्बन क्रेडिट जैसे संसाधन आय का नया स्रोत बन सकते हैं।

कार्यक्रम में बताया गया कि वनों की कटाई से बढ़ते जल संकट और मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है। यदि किसान शीशम, अर्जुन, सागौन, आम, महुआ, कटहल और आंवला जैसे वृक्षों को अपने खेतों के किनारों और खाली पड़ी ज़मीनों पर लगाएं, तो वे न केवल जल संरक्षण में योगदान देंगे, बल्कि मिट्टी की उर्वरता भी बनी रहेगी।

विशेषज्ञों ने बताया कि सरकार द्वारा कृषि वानिकी (Agroforestry) और कार्बन क्रेडिट जैसी योजनाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे किसान आर्थिक रूप से सशक्त हो सकते हैं। पेड़ों की बढ़ती मांग के चलते आने वाले समय में लकड़ी उद्योग, कागज उद्योग और हर्बल कंपनियों से किसानों को अच्छा लाभ मिल सकता है।

कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया गया और उनके बीच निःशुल्क पौधे वितरित किए गए। सभी ने संकल्प लिया कि वे अपने खेतों और घरों के आस-पास अधिक से अधिक वृक्षारोपण करेंगे, ताकि पर्यावरण की रक्षा के साथ-साथ आर्थिक उन्नति भी सुनिश्चित हो सके।

इस अवसर पर नेचरसोल फाउंडेशन के सदस्य मयंक त्रिपाठी, गौरव तिवारी, नारायण देव तिवारी और श्याम सिंह उपस्थित रहे, जिन्होंने ग्रामीणों को वन संरक्षण और वृक्षारोपण की आवश्यकता पर विस्तार से जानकारी दी। ग्राम प्रधान बुद्धिराम चौहान और जिला पंचायत सदस्य बबीता चौहान के पति शत्रुधन चौहान ने इस अभियान की सराहना की और ग्रामीणों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की। जागृति एंटरप्राइज सेंटर की ओर से मनोज तिवारी, श्रीजा, बैकुंठ शुक्ला और प्रदीप जी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।