रामनवमी के अवसर पुलिस अधीक्षक देवरिया एवं वामा सारथी की अध्यक्षा द्वारा पुलिस लाइन किया पौधारोपण

रामनवमी के अवसर पुलिस अधीक्षक देवरिया एवं वामा सारथी की अध्यक्षा द्वारा पुलिस लाइन किया पौधारोपण

देवरिया । रामनवमी के पावन पर्व पर पुलिस अधीक्षक आवास पर विधि विधान से हवन पूजन के उपरान्त पुलिस अधीक्षक आवास व पुलिस लाइन देवरिया में एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रांत वीर एवं वामा सारथी की अध्यक्षा मेघना गुप्ता द्वारा पौधारोपड़ कर जनपदवासियों की सुरक्षा, सौहार्द्र एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। 

कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल रामनवमी के शुभ अवसर पर शांति एवं सद्भावना का संदेश देना था, बल्कि पर्यावरण को स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाए रखने के प्रति समाज को जागरूक करना भी रहा ।

पुलिस अधीक्षक देवरिया ने इस अवसर पर जनपदवासियों से अपील की कि वे अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने में सहयोग करें एवं अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें ।

इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक श्री विजयराज सिंह सहित पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे । इस आशय की जानकारी सोशल मीडिया सेल देवरिया पुलिस द्वारा दी गई।