संत विनोबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का हुआ शुभारंभ
देवरिया । जनपद के संत विनोबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, देवरिया के प्रांगण में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ हुआ ।
जिसमे मुख्य अतिथि प्रो अश्विनी कुमार मिश्र, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी गोरखपुर ने द्वारा मसाल प्रज्वलित कर खिलाड़ियों को शपथ दिलाते हुए प्रतियोगिताओ का शुभारंभ किया।
दीपप्रज्ज्वलन के पश्चात क्रीड़ा सचिव डॉ मंतोष मौर्य द्वारा अतिथियों का स्वागत ककिया गया । प्राचार्य डॉ अजुर्न मिश्र ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालय अपने उपलब्ध संसाधनों में विद्यार्थियों के विकास के लिए सदैव तत्पर है आज खेलकूद कर भी विद्यार्थी ऊचे पदो को प्राप्त कर रहे हैं ।
छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अश्विनी कुमार मिश्र ने ओलंपिक खेलों के इतिहास की चर्चा करते हुए वर्तमान में खेलों के महत्व को बताया और जीतने से अधिक प्रतिभाग करने पर जोर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री मकसूदन मिश्र ने किया।
इस दौरान प्रबंधक श्री अशोक कुमार मिश्र एवं प्राचार्य प्रो अर्जुन मिश्र भी मंच पर उपस्थित रहें।मंच का संचालन डॉ निखिल कुमार गौतम ने ने किया। इस दौरान प्रो वाचस्पति द्विवेदी,प्रो अशोक सिंह, प्रो शैलेन्द्र राव, प्रो अरविंद कुमार, डॉ विवेक मिश्र, डॉ चन्द्रेश बारी, डॉ तूलिका पांडे, डॉ शगुफ़्ता अफरोज, डॉ पुनीत सिंह, डॉ सुजीत कुमार, डॉ राजकुमार गुप्त, डॉ उर्वशी पचेरिया, डॉ प्रदीप दीक्षित, डॉ अभिनव चौबे डॉ राजेश झुनझुनवाला एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। क्रीड़ा पारिषद के सचिव डॉ मंतोष मौर्य के दिशा निर्देशन में समस्त प्रतियोगिताएं संचालित की गयी जिसका परिणाम निम्न है।
* *वॉलीबॉल पुरुष टीम *
महाराणा प्रताप टीम ने शिवाजी टीम को 2-1 हराकर विजेता रही।
लंबी कूद बालक वर्ग*
➡️ प्रथम - मोहन कुमार प्रसाद
➡️ द्वितीय - रोहित राजभर
➡️ तृतीय - राहुल राजभर
*लंबी कूद बालिका वर्ग*
➡️ प्रथम - रिंकी भारती
➡️ द्वितीय - अनिशा चौहान
➡️ तृतीय - डिम्पल यादव
*ऊँची कूद बालक वर्ग*
➡️ प्रथम - रोहित राजभर
➡️ द्वितीय - धीरज प्रजापति
➡️ तृतीय - मोहन कुमार प्रसाद
*ऊंची कूद बालिका वर्ग*
➡️ प्रथम - रिंकी भारती
➡️ द्वितीय - दीक्षा विश्वकर्मा
➡️ तृतीया - अर्चना कुशवाहा
*गोला फेंक बालक वर्ग*
➡️ प्रथम - हरिशंकर यादव
➡️ द्वितीय - मोहित सिंह चौहान
➡️ तृतीय - राहुल यादव
**गोला फेंक बालिका*
➡️ प्रथम - नंदनी यादव
➡️ द्वितीय - सितारा खातून
➡️ तृतीया - अंकित यादव
*चक्का फेंक बालक वर्ग*
➡️ प्रथम - राहुल राजभर
➡️ द्वितीय - रोहित राजभर
➡️ तृतीय - अभिषेक चौहान
*चक्का फेंक बालिका
➡️ प्रथम - रिंकी भारती
➡️ द्वितीय - रानी मौर्य
➡️ तृतीय - सितारा खातून
*भाला फेंक बालक वर्ग*
➡️ प्रथम - राहुल राजभर
➡️ द्वितीय - मोहन कुमार प्रसाद
➡️ तृतीय - राजन यादव
*भाला फेंक बालिका वर्ग
➡️ प्रथम - रिंकी भारती
➡️ द्वितीय - पार्वती विश्वकर्मा
➡️ तृतीय - रानी मौर्य
निर्णायक मंडल में डॉ विवेक मिश्र, डॉ राजकुमार गुप्ता, डॉ पुनीत सिंह, डॉ राजेश झुनझुनवाला उपस्थिति रहें। कल दिनांक 5 मार्च 2025 को समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन महाविद्यालय परिसर में दोपहर 12:30 बजे होना सुनिश्चित है।
