लीगल एड क्लीनिक पर होगा आम जनमानस के विधिक अधिकारों का संरक्षण
देवरिया। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया के तत्वावधान एवं माननीय जनपद न्यायाधीश, देवरिया श्री धनेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, देवरिया द्वारा तहसील देवरिया सदर के अन्तर्गत 05 ग्राम पंचायत क्रमशः मलवाबर, पकहां,रानीघाट, सुरौली, एंव मुकुन्दपुर, में विधिक सहायता केन्द्र (लीगल एड क्लीनिक) का उद्घाटन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनोज कुमार तिवारी द्वारा किया गया। देवरिया सदर तहसील के ग्राम पंचायतों में लीगल एड क्लीनिक के उद्घाटन के अवसर पर तहसीलदार देवरिया कृष्ण कुमार मिश्रा भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आम जनमानस को विधिक अधिकार प्राप्त करने में सहयोग प्रदान करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी द्वारा आम जनमानस के विधिक अधिकारों को संरक्षित करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया उनके द्वारा जरूरत मंदों को न्याय तक पहुँचने के तरीकों पर विस्तृत चर्चा के साथ शासन के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
उन्होंने वृद्धजनों के अधिकारों, महिलाओं, विधवाओं, वृद्धजनों और बच्चों से संबंधित कानूनों तथा उन पर होने वाले शोषण के प्रति भी जागरूक किया। उन्होने कहा कि विधिक सहायता केन्द्र (लीगल एड क्लीनिक) पर आम जनमानस के विधिक अधिकारों का संरक्षण होगा। जिससे ग्राम पंचायत स्तर पर ही छोटे-मोटे अपराधों, लड़ाई-झगड़ों और हिंसाओं का समाधान सुनिश्चित किया जा सकेंगा। तहसीलदार देवरिया कृष्ण कुमार मिश्र द्वारा शासन के द्वारा संचालित योजनाओं के बारें में भी प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर, तहसीलदार देवरिया, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, पराविधिक स्वंय सेवक, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।
